बोकारो, सितम्बर 17 -- भारतीय स्टेट बैंक के बोकारो स्टील सिटी शाखा परिसर में एसबीआई वेल्थ हब का उद्घाटन किया गया। झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने वेल्थ हब का उद्घाटन किया। इस मौके पर धनबाद अंचल के उपमहाप्रबंधक विजय कुमार और बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विवेक चंद्र जायसवाल ने कहा वेल्थ हब का उद्देश्य ग्राहकों को उच्च स्तरीय व्यक्तिगत बैंकिंग, निवेश परामर्श एवं सम्पत्ति प्रबंधन सेवाएं प्रदान करना है। उच्च-नेट-वर्थ वाले ग्राहकों को उनकी विशिष्ट बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं के लिए प्रीमियम सेवाएं प्रदान की जाएंगी। विभिन्न फंड हाउसों के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाओं के साथ आधुनिक व समग्र वित्तीय समाधान भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक हर भारतीय का बैंक ह...