मुंगेर, नवम्बर 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हवेली खड़गपुर में दिन भर ताला लटका रहा। जबकि मंगलवार को बैंक में छुट्टी नहीं थी, लेकिन सारे बैंककर्मी विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण में हिस्सा लेने गए थे। जिससे बैंक का सारा कामकाज ठप था। इस दौरान खाताधारी बैंक के पास पहुंचे, लेकिन गेट बंद होने के कारण बाहर ही खड़े रहे, जबकि कुछ लोग वापस लौट गए। वहीं हवेली खड़गपुर और टेटिया बंबर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे बैंक ग्राहक, पेंशनधारियों को भी परेशान देखा गया। कई ग्राहक शाखा गेट के बैंक खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन बैंक नहीं खुला। इस दौरान कई ग्राहकों ने बताया कि बैंक बंद रहने की जानकारी पहले से नहीं थी। जिसके कारण बैंक आए थे, लेकिन बैंक में ताला लटका हुआ है। बगल में बैंक का ही रुपया निकासी के लिए लिए...