बांका, जून 25 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चान्दन स्थित एसबीआई शाखा परिसर में स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों, ग्राहकों और आम लोगों की उपस्थिति ने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक निवेदिता, फील्ड ऑफिसर योगेंद्र प्रसाद एवं वरिष्ठ खाताधारक आदित्य पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर की गई। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं और एसबीआई की गौरवशाली यात्रा को स्मरण किया। शाखा प्रबंधक निवेदिता ने इस मौके पर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद बैंकिंग संस्थाओं में से एक है। चान्दन शाखा इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते ...