देवघर, जुलाई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को बाबा वैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के जनसैलाब से पूरा शहर केसरियामय हो गया व देशभर से आए लाखों कांवरियों की आस्था और समर्पण ने बाबाधाम को एक आध्यात्मिक तीर्थ महोत्सव का स्वरूप दिया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लगातार 13वें वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मानसरोवर हाइट्स परिसर देवघर में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांवरियों के लिए शीतल जल, शरबत एवं ताजे फलों की नि:शुल्क सेवा की गई। यह शिविर 30 दिनों तक 24 गुणा 7 सतत रूप से संचालित रहेगा। इस सेवा शिविर का संचालन भारतीय स्टेट बैंक देवघर अंचल के उप महाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा के नेतृत्व...