जमुई, जून 28 -- सिमुलतला। निज संवाददाता शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिमुलतला एसबीआई शाखा परिसर में स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए केक काटा गया। क्षेत्र के प्रबुद्ध ग्राहक दिवाकर सिंह, सिमुलतला शाखा के फाउंडर मेंबर प्रभु यादव एवं गौतम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बैंक परिसर में केक काटा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक के साथ बैंक कर्मी उपस्थिति थे। शाखा प्रबंधक चिरंजीवी दुबे ने कहा अपार हर्ष की बात है कि 1 जुलाई 1955 को स्थापित भारतीय स्टेट बैंक स्थापना के 70 वर्ष पूरा कर लेगा। दिवस यादगार बनाने के लिए आयोजन का दौर प्रारंभ है। देश के सभी एसबीआई के शाखाओं में कर्मियों और ग्राहकों के साथ उत्सवी आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित ग्राहकों से कहा कि बैंक निरंतर आपकी सेवा में पूरे उत्साह औ...