वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित अटल इन्यूबेशन सेंटर और यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल (यूआईसीसी) के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य भारतीय युवाओं के नवाचारी विचार और स्टार्टअप को दुनिया भर में बाजार और पहचान दिलाना है। यूआईसीसी के निदेशक अहमद अलजनेबी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही उन्होंने बीएचयू के सीडीसी भवन स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का दौरा भी किया। एमओयू पर अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की तरफ से प्रो. पीवी राजीव ने हस्ताक्षर किए। यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल (यूआईसीसी) एक द्विपक्षीय मंच है जिसकी स्थापना यूएई-भारत व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत व्यापार, निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए की गई है। यह भारत और यूएई के बीच व्यापार, सरकार और संस्थाओं के बीच रणन...