जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- भारतीय स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम के आम बागान साकची स्थित जिला मुख्यालय परिसर में राज्य संगठन (झारखंड) के निर्देशानुसार पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का आयोजन 22 से 26 सितंबर तक आयोजित किया गया। शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ इसका समापन हुआ। इस शिविर में जिला के प्रमुख विद्यालयों में प्रमुख रूप से बिष्टुपुर कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी स्थित डी बी एम एस, कदमा के चिन्मया विद्यालय, बिस्टुपुर सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर डि ए वी बिस्टुपुर तथा केंद्रीय विद्यालय जमशेदपुर के चयनित 50 स्काउट एंड गाइड्स के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जांच शिविर के प्रधान परीक्षक नरेश कुमार तथा जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने जांच शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया इस शिविर में मुख्य रूप से स्काउट गाइड...