रामगढ़, मई 8 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। भारतीय सैनिक जवानों को मेरा सलाम है। जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उक्त बातें बुधवार को बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति वाले देश के सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को करारा जवाब दिया। हम देशवासियों को भारतीय सेवा पर गर्व है। भारत हमेशा शांति चाहता है। हमारा देश शांतिप्रिय देश है। इसके बावजूद शांति भंग करने वाले आतंकियों को हमारी सेवा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारे देश के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान में चलने वाले सभी आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर पूरे विश्व को सख्त संदेश देने का काम किया है। जब ...