प्रयागराज, मई 10 -- रामबाग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि भारतीय सैनिकों के साहस और राष्ट्र भक्ति को सम्मानपूर्वक नमन किया जाना चाहिए। वर्तमान कठिन परिस्थिति में प्रार्थना है कि देश का हर जवान और नागरिक सुरक्षित रहे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पेंशनर्स से मार्गदर्शन लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं बनाएं। उन्होंने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से वर्तमान पेंशनर्स को वंचित न किए जाने और उन्हें सम्मानजनक जीवनयापन के लिए पर्याप्त पेंशन दिए जाने की मांग की। संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय और अनिल कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आरएन तिवारी, डीएन पाण्डेय, सुशील कुमार श्रीवास्तव, उदय चंद्र सोनकर, मुन्नाजी, अ...