मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भाजपा के मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष डा.अरूण कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। जिला महामंत्री अम्बरीश चन्द्र सिंह के लाल दरवाजा स्थित आवास पर सम्पन्न बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की योजना पर चर्चा हुई। पिछले दिनों पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों द्वारा की गई वीरतापूर्ण कार्रवाई से लोगों को अवगत कराने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय सैनिकों के सम्मान में 17 मई को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसका कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिन्हा को बनाया गया। प्रत्येक मंडल स्तर पर 18 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा आयोजित करने की बात कही गई। साथ ही प्रदेश ...