जौनपुर, मई 11 -- मछलीशहर। भारतीय जवानों के समर्थन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र स्थित बसुही नदी से लेकर प्रसिद्ध दियावा महादेव धाम तक शौर्य यात्रा निकाली। जिसमें क्षेत्र के कई सम्मानित लोग व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। उपस्थित लोगो ने हिंद की सेना जिंदाबाद,भारत माता की जय का नारा तो लगाया ही साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी ने बताया कि देश के नागरिक हमारे सजग सैनिकों के कारण ही सुरक्षित हैं और उनके युद्ध कौशल के कारण ही आज पाकिस्तान बैकफुट पर है। पूरा देश आज अपने देश के जवानों के प्रति ऋणी है। कार्यक्रम में युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जगत नारायण गुप्ता,बलराम पांडे...