हापुड़, मई 8 -- हापुड़। 14 दिन पहले आतंकियों द्वारा कश्मीर में पर्यटकों को मारे जाने के बाद से लोगों में आक्रोश था। मंगलवार देर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के कई कैंप ध्वस्त कर दिया। हापुड़ के लोगों को इसका का पता सुबह उठने पर लगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर समाचार देखा तो खुशी से झूम उठे। महिलाओं में आप्रेशन सिंदूर नाम से से की गई कार्रवाई की बात सुन जश्न मनाया। सेवानिवृत्त 1971 और 1965 तथा 1999 के युद्ध में शामिल रहे भारतीय सैनिकों ने गर्व से कहा कि यह इतिहास रचा गया है। 7 मई को मॉकड्रिल कराए जाने को लेकर यह तय मान रही थी कि 8 मई के बाद भारत पाक से बदला ले सकता है। मंगलवार को भी मॉक ड्रिल की बात पर चिंतन और चर्चा करते हुए रोजमर्रा की तरह लोग सो गए। सुबह होने पर जब लोगों ने मोबाइल पर समाचार देखे तो पूरा माहौल ही बदल गया। कुछ ही दे...