मुरादाबाद, मई 9 -- नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर शुक्रवार को सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध के दौरान भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए विशेष दुआ कराई। सपा विधायक ने कहा कि भारत की सरजमीं पर हर धर्म ,हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं और देश की हिफाजत करना सबका फर्ज है। हिंदुस्तान में हर कोई अपने देश के लिए एकजुट है और संकट की घड़ी में सभी मिलकर आगे आने के लिए तैयार है। इस अवसर पर खलील प्रधान,इंतज़ार सैफी, नसीर, इकबाल, अमन, चीकू यादव, शाहिद किदवई, विवेक वाल्मीकि, सलमान सैफी, सुहैल, उस्मान अली, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...