बिहारशरीफ, मई 10 -- भारतीय सैनिकों की सलामती के लिए मंदिरों में हवन -पूजा चौक-चौराहों व शहर-गांवों में हो रही 'ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा आतंक पर प्रहार को लेकर बस स्टैंड में यात्रियों के बीच दिखा खुशी का माहौल शहर में लगे भारत माता के जयकारे, सड़कों पर उतरे लोग पंडितों ने कहा हमारे भारतीय सैनिक जाबांज, दुश्मनों का चुटकी में कर सकते हैं खात्मा स्कूलों में छात्रों को आपातकाल में बचाव के लिए मॉक ड्रिल फोटो : सिंदूर 01 : बिहारशरीफ के मणिराम अखाड़ा पर शनिवार को भारतीय जवानों की सलामती के लिए मंत्रों के जाप के बीच हवन करते पंडित विश्वनाथ मिश्रा व अन्य। सिंदूर 02 : बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर में भारतीय सैनिकों की सलामती के लिए पूजा अर्चना करते शहरवासी। सिंदूर 03 : शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा करते यात्री। सिं...