गंगापार, मई 10 -- बॉर्डर पर पाकिस्तान से मोर्चा ले रहे भारतीय सैनिकों की रक्षा के लिए ईश्वर की पूजा अर्चना व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बहरिया विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई में शिक्षिका दुर्गावती मिश्रा व वंदना श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों के साथ सैनिकों की रक्षा के लिए ईश्वर से कामना किया गया। विद्यालय परिसर में हवन कुंड का निर्माण कर हवन किया गया। छात्रों व शिक्षिकाओं ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलत मानसिकता के कारण आज युद्ध के कारण पर खड़ा है। भारत देश उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। हमारे देश के सैनिक बहुत बहादुर हैं। यह अपने देश की रक्षा करना अच्छी तरह से जानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...