प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और भारतीय सेना के केंद्रीय कमान के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इस ऐतिहासिक साझेदारी का उद्देश्य रणनीतिक नीति निर्माण, शांति प्रयास, आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और मोबाइल नेटवर्क सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना है। समझौते पर इविवि की ओर से कुलसचिव और सेना की ओर से मेजर जनरल राजेश भट (जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव उपस्थिति रहीं। इस एमओयू के तहत भारतीय सेना के सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारी अब विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर और शोध कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। साथ ही, संयुक्त संगोष्ठियों, सम्मेलनों और...