हापुड़, जुलाई 12 -- भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बनने वाली सृष्टि तोमर का शनिवार को गांव कंदौला में उनके परिजन और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनको फूल माला डालकर उज्जवल भविष्य की बधाई दी। सृष्टि तोमर ने बताया कि उसने भटिंडा के आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है। मूल रूप से वो गाजियाबाद के गांव शामली की रहने वाली है। उनका परिवार गांव में ही रहता है। गांव कंदौला में उसके नाना नानी रहते है। उन्होंने बताया कि माता रजनी अध्यापक है। पिता सुजीत सिंह सेना में सूबेदार और भाई हेमंत तोमर अभी पढ़ाई कर रहा है। बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था। परिवार की पांच पीढ़ी लगातार सेना में जाकर देश की सेवा कर रही है। इस मौके पर दीपक शिशोदिया, अमित, सुमित, राजा, गौरव, अनुज, विनीत, विवेक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...