मदन जैड़ा, दिसम्बर 20 -- सेना में महिला अधिकारियों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में महिला अधिकारियों की वार्षिक रिक्तियां 80 से बढ़ाकर 144 करने का फैसला किया गया है। मौजूदा समय में सेना में महिला अधिकारियों की हिस्सेदारी करीब 6.8 फीसदी है। नई रिक्तियों से इसके बढ़ने की उम्मीद है। हाल में संसदीय समिति की रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बताया कि सेना में पहले महिला अफसरों की भूमिका सीमित थी लेकिन अब तोपखाना (आर्टिलरी) समेत 13 शाखाओं में उनकी तैनाती होने लगी है। इससे महिला अधिकारियों के लिए मौके बढ़ने लगे हैं। तीनों सेनाओं की बात करें तो वायुसेना में महिला अधिकारियों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 13.5 फीसदी के करीब है। जबकि थल सेना में 6.8 तथा नौसेना में 6 फीसदी के करीब है। 2024 तक थल सेना में महि...