दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम हो जाने के एक दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.सेना ने कहा कि उसने अपने मिशन के सारे लक्ष्य हासिल किए.भारतीय सेना ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 7 मई को किए गए हमलों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.इसके साथ ही, सेना ने 35-40 पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने का दावा किया.यह जानकारी भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया को दी.आतंकी ठिकानों के "पहले और बाद" की तस्वीरेंमीडिया ब्रीफिंग के दौरान, एयर मार्शल एके भारती ने 7 मई के हमलों में नष्ट किए गए "आतंकी ठिकानों" की तस्वीरें भी साझा कीं. इन तस्वीरों में पाकिस्तान के मु...