लखनऊ, मई 20 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक कुशल सर्जन की तरह सीमा पार के आतंकियों का इलाज किया। जिस प्रकार एक कुशल सर्जन बीमारी को समझ कर उसे जड़ से खत्म करता है। ठीक उसी प्रकार हमारी सेना ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार कर ख़त्म किया। रक्षा मंत्री लखनऊ में डॉ केएनएस मेमोरियल अस्पताल के 25 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, ''भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।" उन्होंने कहा, "भारतीय स...