मैनपुरी, मई 24 -- घिरोर। शुक्रवार को कस्बा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने किया। यात्रा जिप अध्यक्ष अर्चना भदौरिया के आवास से शुरू होकर ब्लॉक गेट तक निकाली गई। यात्रा से पूर्व पहलगाम आतंकी हमले व ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई की है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों व एयर बेस को नष्ट किया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के अमेरिका, चीन व तुर्की से मिले हथियारों को निष्प्रभावी कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम व भारत...