हजारीबाग, मई 8 -- बरही प्रतिनिधि। पाकिस्तान में भारतीय सेना ने सटीक और साहसिक हमले कर 9 आतंकवादी केंद्रों को नष्ट कर दिया। भारतीय सैनिकों की कार्रवाई से देशभर में खुशी और गर्व का माहौल है। विधायक मनोज यादव ने आतंकवादियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को पाकिस्तान में सूर्योदय करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर आधी रात को सूर्योदय कर दिया है। यह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बदली हुई नीति और रणनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है। अब भारत किसी भी परिस्थिति से न केवल निपटने के लिए तैयार है, बल्कि जवाब भी देना जानता है।विधायक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया ...