बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- औरंगाबाद। सीएचसी लखावटी पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने फीता काटकर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का एलईडी पर प्रसारण देखा गया। सीएचसी लखावटी परिसर में पौधा रोपा गया। यहां नवजात शिशुओं के हाथ से केक कटवाकर जन्म दिवस मनाया गया। साथ ही शिशुओं को उपहार भेंट किए गए। प्रभारी मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसको नेस्तनाबूत किया है। सांसद डा.भोला सिंह ने अपील की कि स्वदेशी वस्तु ही...