लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने को लेकर व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने बुधवार को बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत की सेना ने ईंट का जवाब गोली से दिया है। भारत ने यह दुनिया को बता दिया कि वह अहिंसावादी व सहिष्णु है लेकिन कमजोर नहीं। कोई इस तरह उसके देशवासियों की जान लेगा तो वह करारा जवाब देगा। सेना पर गर्व है और इस आपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...