हजारीबाग, जनवरी 16 -- बरही प्रतिनिधि। रेन बो पब्लिक स्कूल में भारतीय सेना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना का अदम्य साहस, वीरता और अपने देश की मिट्टी के लिए मर मिटने वाले शहीदों के लिए छात्र छात्राओं के बीच रेखाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेखाचित्र प्रतियोगिता में 25 मिनट के समय पर पेंसिल से प्रथम भारतीय सेना प्रमुख फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के साथ साथ देश सेवा, जनकल्याण, अनुशासन और समर्पण जैसे भावों को अपने रेखाचित्र के माध्यम से बनाना था। प्रतियोगिता में बच्चों की कल्पनाशीलता और कला कौशल ने सभी का मन मोहा। निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के बाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। रेखाचित्र प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा कुमारी द्वितीय स्मृति कुमारी और तृतीय स्थान सोनम कुमारी और आरूषी कुमारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त कि...