राजीव शर्मा। नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारतीय सेना के पास जल्द ही जीपीएस और मैग्नेटिक कंपास प्रणाली से लैस स्वदेशी पैराशूट होगा। इसकी खास बात यह है कि जवान 30 हजार फुट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद भी तय स्थान पर ही उतरेंगे। सैन्य अभियानों के दौरान इससे बड़ी मदद मिलेगी। इसे एयरक्राफ्ट के ब्रेकिंग सिस्टम में काम आने वाले पैराशूट को बनाने वाली कंपनी ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड ने बनाया है। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सेना की ओर से लगाए गए पंडाल में इसका मॉडल पेश किया गया। स्टॉल पर तैनात कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सैन्य इस्तेमाल के लिए ऐसे पैराशूट को अभी आयात किया जाता है, लेकिन पहली बार भारत ने इस पैराशूट को विकसित किया है। इस पैराशूट से जवान दो सौ किलोग्राम तक का वजन ले जा सकते हैं। इस पैराश...