नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारत में इजरायली दूतावास ने बुधवार को उस वायरल दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि इजरायल ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र जारी कर जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभ्यास के दौरान एक भारतीय सेना अधिकारी पर इजरायली डिफेंस फोर्स की महिला सैनिक के यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। दूतावास ने इस खबर को "फेक न्यूज" बताया और इसे भारत-इजरायल के मजबूत रिश्तों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करार दिया। इजरायली दूतावास ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से लिखा, "भारत और इजरायल के बीच संबंध इतने मजबूत हैं कि नफरत फैलाने वाले अब झूठी खबरों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन उनकी यह चाल सफल नहीं होगी।" बता दें कि जिस कथित लेटर की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, उस पर इजरायल के पूर्व भारत में राजदूत नाओर गिलोन के हस्ताक्षर बताए जा रहे हैं। ले...