मुख्य संवाददाता, मई 7 -- पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया है। पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन से भारतीय खुश हैं और कई जगहों पर जश्न का माहौल है। इधर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है। पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइटों को भी रद्द भी किया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6ई6485 जिसे 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 को सुबह-सुबह 9:15 बजे पटना आना था चंडीगढ़ से इसे भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो अन्य विमान को रद्द कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिले तैयार, ब्लैक आउट में क्या होगा; समझ...