गिरडीह, मई 19 -- बिरनी प्रखण्ड के भाजपा पार्टी के द्वारा मंगलवार शाम 3 बजे से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह तिरंगा यात्रा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना और भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में बिरनी प्रखंड के दोनों मंडलों भाजपा कमेटी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शामिल रहेंगे। इस बाबत भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव ने बताया कि 20 मई 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 03 बजे उच्च विद्यालय पलोंजिया के समीप के कैंपस से प्रारंभ होकर ब्लॉक से होते हुए बिराजपुर चौक पर समापन किया जाएगा। बताया कि बिरनी प्रखंड के तमाम भाजपा समर्पित वरिष्ठ , कनिष्ठ नेता, मंडल कमेटी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ...