बागपत, मई 19 -- आतंक के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता और सैनिकों की वीरता व सूझबूझ के सम्मान में रविवार को घिटौरा गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय के नारे से पूरा गांव गूंज उठा। यात्रा का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर ने किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत राजेश पायलट जूनियर हाईस्कूल से हुई, जो गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय लाइब्रेरी तक पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों और छात्रों ने जोशीले देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बन गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि भारत हमेशा से शांति का समर्थक रहा है, इसलिए जब विश्व समुदाय ने युद्धविराम की अपील की, तो भारत ने मानवीय मूल्यों को प्राथ...