बागेश्वर, दिसम्बर 24 -- बागेश्वर, संवाददाता असम राइफल्स एक्स-सर्विसमैन संगठन की बुधवार को एक बैठक हुई। इसमें भारतीय सेना के समान वेतन-भत्ते तथा पेंशन की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को बागनाथ फुटबॉल ग्राउंड में जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ चौबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों को अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों के समान वेतन, भत्ते एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि असम राइफल्स देश की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बलों में से एक है, बावजूद उन्हें कई सुविधाओं से वंचित रखा गया है। बैठक में न्यायालय के हालिया फैसले की भी जानकारी दी गई। कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि आम नायक रैंक के जवानों को भी सातवें वेतन आयोग के अनुरूप पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए।...