शामली, मई 8 -- भारतीय सेना ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई।यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई। इसके बाद नगर के सावर्जनिक स्थलों पर नगर के धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने इस कार्रवाई का जश्न मनाया गया। नगर के शिक्षण संस्थानों ने भारतीय सेना की मुँह तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में उत्साह और जोश के लहर दौड़ गई। जिसके पास नगर के व्यापारी नवनीत गोयल अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पूर्ण रूप से बदला लिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल है। वही नगर के जैन स्थानक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल के नेतृत्व में व्यापारी आमजन ने एकत...