देहरादून, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बने जंगी माहौल में हर जगह सेना के शौर्य की चर्चा है। लेकिन लोग आशंकाओं से भी घिरे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने शुक्रवार को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल और स्कूल में जाकर समझने का प्रयास किया कि आम लोग इन हालात में क्या सोच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कितने संतुष्ट हैं, साथ ही उनकी आशंकाएं क्या हैं। तो, पाया कि देश की ताकत और सेना के शौर्य पर हर किसी को गर्व है, लेकिन युद्ध जैसे परिस्थितियों में तमाम आशंकाएं हैं।पंजाब, जम्मू के लिए टिकटें करवा रहे रदरेलवे स्टेशन @ दोपहर 01:00 बजे रेलवे स्टेशन के जिस आरक्षण केंद्र पर इस सीजन में टिकट बुक करने के लिए लाइन लगी रहती थी, वह सूना पड़ा हुआ है, इक्का-दुक्का यात्री ही काउंटर पर खड़े हैं। काउंटर पर टिकट बुक करने वाले एक रेलवे कर्मचारी ने बता...