बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति (रजि.) बिजनौर के तत्वावधान में सेना दिवस के अवसर पर हुए भव्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन पर प्रकाश डाला। समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही गूंजे देशभक्ति के तरानों ने राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का काम किया। स्थानीय जैन धर्मशाला में गुरुवार सुबह हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रोहिताश शर्मा (सीओ-30 यूपी बटालियन, एनसीसी) रहे। सेना दिवस कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष धामपुर टीकम सिंह, तहसील अध्यक्ष चाँदपुर मुनेश कुमार सहित अनेक पूर्व सैनिक, वीर नारियां, एनसीसी कैडेट्स तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. कर्नल हर्ष निधि शर्मा ने वसंच...