जहानाबाद, मई 17 -- तिरंगा यात्रा की शुभारंभ बस स्टैंड स्थित कारगिल पार्क में शहीद हुए वीर जवानों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर हुई शुरू लगाए गए गगनभेदी नारे, पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ सेना के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग अरवल, निज संवाददाता। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अरवल के नागरिक के बैनर तले अरवल बस स्टैंड कारगिल पार्क से प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अगुआई में निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ सेना के समर्थन में उनके शौर्य गाथा को रेखांकित किया गया। इस तिरंगा यात्रा की शुभारंभ बस स्टैंड स्थित कारगिल पार्क में शहीद हुए...