सहारनपुर, अगस्त 9 -- वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट की बहनों, माताओं और बच्चों ने भारतीय सेना के वीर जवानों को अखण्ड भारत के संकल्प के साथ रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वस्थ, प्रसन्न और निरोगी जीवन की शुभकामनाएं दीं। देहरादून रोड स्थित रिमाऊंट डिपो में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल लव दीप यादव (कमांडेंट), कर्नल राजेन्द्र सिंह यादव (डिप्युटी कमांडेंट), कर्नल निशांत राणा (एसवीओ), लेफ्टिनेंट कर्नल धनंजय सिंह (एआरओ), लेफ्टिनेंट कर्नल विकास शर्मा (फार्म ऑफिसर) और मेजर एम. महेश्वरा राव (आरएमओ) ने रिबन काटकर व त्याग की प्रतीक मशाल जलाकर किया। रिसाइलदार राइडर बालू सिंह (एडीएम, जेसीओ) सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता को पुष्प अर्पित किए और मातृभूमि की सेवा-सुरक्षा की शपथ दिलाई। विजयकान्त चौहान, रिटायर्ड कैप्टन सतीश शर्मा, रिटा...