बागपत, मई 10 -- राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता धीरज उज्जवल ने देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए शुक्रवार को डीएम अस्मिता लाल को भारतीय सेना के नाम 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर धीरज उज्जवल ने कहा कि देश की 140 करोड़ की आबादी में अगर हर नागरिक प्रतिदिन केवल एक रुपया दान करे, तो हमारी सेना को रोजाना 140 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इससे सेना का हौसला और मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा। डीएम अस्मिता लाल ने धीरज उज्जवल की पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर राजू सिरसली और सुभाष नैन मौजूद रहे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...