प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को संगोष्ठी हुई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के बच्चों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना और जांबाज जवानों के पराक्रम पर जयकारा लगाते हुए सैल्यूट किया। संगोष्ठी में बच्चों ने तिरंगा लहराने के साथ पोस्ट बैनर लहराते हुए भारतीय सेना के जवानों के पराक्रम को सलाम किया। शिक्षक व साहित्यकार लवलेश यदुवंशी ने अपनी कविता के जरिए भारतीय सैनिकों को उनके शौर्य व वीरता का बखान किया। प्रबंध निदेशक अभिषेक यादव ने विचार रखे। इस मौके पर विधायक के प्रिंसिपल पारसनाथ वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अनुज कुमार, राधारमण, राजकुमार, सियांशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...