शामली, मई 11 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई से जलालाबाद नगरी गर्व और उसाह से गुंज उठी है। राष्ट्र की रक्षा में जुटे वीर जवानों की सफलता, दीघार्यू और आतंकवाद के समूल नाश की कामना के साथ मंदिर में विशेष हवन-पूजन किया गया। रविवार को कस्बे प्राचीन शिव हनुमान मंदिर(बाहरला मंदिर) में प्रातः 10:00 बजे मंदिर समिति के तत्वावधान में भारतीय सैनिकों की सुरक्षा तथा विजयश्री हासिल करने के लिए मंदिर प्रांगण में पंडित कन्हैया शर्मा द्वारा हवन यज्ञ कर पूजन किया गया। हवन यज्ञ यजमान स्वरूप जिला संगठन मंत्री मोहित व समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से आहुति दी। जम्मू में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा था, निर्दोषों की मौत के बाद हर वर्ग, हर दल, सरकार से कार्रवाई की मांग का समर्थन...