औरंगाबाद, मई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं भारतीय सेना के जवानों के प्रति आभार प्रकट किया। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। भारतीय सेना की सराहना करते हुए इसे गर्व का पल बताया है। कहा कि भारत एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चन्द्रवंशी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी...