नई दिल्ली, मई 12 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और ऐसा पराक्रम दिखाया कि दुश्मन देश में खलबली मच गई। सेना ने पाकिस्तान में ताबड़तोड़ जवाबी हमले किए और उसकी गीदड़भभकी और दुस्साहस का जवाब दुगना दिया। रविवार को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान के सभी दावों की पोल खोली। सेना की बातों से साफ पता लग गया कि पाकिस्तानी सेना अभी तक जो बयान दे रही थी, वो सिर्फ उसके दुनिया के सामने अपने घाव छिपाने की कोशिश थी। भारत पर झूठे आरोप लगाने वाला पाकिस्तान अब अपने नुकसान की सच्चाई स्वीकार करने लगा है। रहीम यार खान एयरबेस को सप्ताह भर के लिए बंद करने की घोषणा के बाद पाक सेना ने स्वीकार किया है कि भारत से सैन्य टकराव में उसके लड़ाकू विमान को नुकसान हुआ है। यह सिर्फ अभी बानगी भर है, क्योंकि स्वीकारोक्ति की अभी ये शु...