पलामू, मई 10 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर थाना अंर्तगत सजवन गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। भारतीय सेना में कार्यरत और कश्मीर में तैनात अपने 24 वर्षीय छोटे भाई अनुज कुमार मेहता को ट्रेन पर बैठाने के लिए मनोज कुमार मेहता शुक्रवार की सुबह में हैदरनगर रेलवे स्टेशन आए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर उत्पन्न तनाव की स्थिति में सभी सैनिकों की छुट्टियां रद कर दी गई है। दस दिन पहले ही अनुज कुमार मेहता छुट्टी में घर आए थे और शुक्रवार को रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बनारस होते हुए कश्मीर लौटे। परिजनों ने बताया कि अनूज कुमार मेहता को ट्रेन पर बैठाने के बाद मनोज कुमार मेहता हैदरनगर रेलवे गुमटी होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रेल फा...