बिहारशरीफ, मई 7 -- 'ऑपरेशन सिंदूर! लोगों ने कहा : जड़ से खत्म हो आतंकवाद 26 का बदला अभी है बाकी, ये तो है सिर्फ ट्रेलर निहत्थों और पीठ पीछे वार को नहीं सहेंगे हम हिन्दुस्तानियों के दिल में बसता है 'हिन्दुस्तान हम शांति के पुजारी, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं युद्ध नहीं बुद्ध के रास्ते पर चलने का भारत देता है विश्व को संदेश फोटो : ऑपरेशन 01 : बिंद बाजार में 'ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनने के बाद बुधवार को दालान में बैठक चर्चा करते लोग। ऑपरेशन 02 : राजगीर में चाय दुकान पर अखबार पढ़कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करते लोग। ऑपरेशन 03 : हिलसा बाजार में ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी-अपनी राय देते युवा। ऑपरेशन 04 : सरमेरा प्रखंड कार्यालय में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा करते कर्मी। ऑपरेशन 05 : बिहारशरीफ धनेश्वरघाट के सभागार में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा...