नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से आतंकवादी पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित अपने शिविरों को छोड़कर भाग चुके हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों के घनी आबादी वाले इलाकों में शरण लेने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा बड़े पैमाने पर आतंकियों ने पीओके छोड़कर पाकिस्तान के अन्य शहरों का रुख किया है। इन दिनों पीओके के शिविरों में आतंकियों को प्रशिक्षण देने का काम भी अब ठप हो चुका है। दरअसल, उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के तुरंत बाद सेना और वायुसेना की तरफ से आतंकी शिविरों पर हमला किया गया था। पीओके और बालाकोट में इन हमलों में न सिर्फ आतंकी शिविर तबाह किए गए थे बल्कि बड़े पैमाने पर आतंकियों के मारे जाने की खबर भी आई थी। इसी आशंका से पीओके और ...