चंदौली, मई 9 -- चंदौली। जिला पूर्व सैनिक कल्याण परिषद की बैठक गुरुवार को मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इसमें वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की प्रसंशा किया। सैनिकों ने कहा कि इससे राष्ट्र का मस्तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हुआ है। सभी दृष्टिकोण से सैनिकों की वीरता की ऐतिहासित पृष्ठ भूमि फिर से बनी है। आज सैनिकों के प्रति राष्ट्र गौरवांवित है। साथ ही पूर्व सैनिकों का भी सम्मान बढ़ा है। ऐसी विषम स्थित में यदि पूर्व सैनिकों की जरूरत देश सेवा के लिए पड़ती है तो वह तैयार हैं। इस मौके पर एनके सिंह, अशोक सिंह, एसएन गुप्ता, गामा खेर, एमपी सिंह, अशफाक अहमद, एबी चतुर्वेदी, मोहन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद इदरीश, गोपाल सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, भीम सिंह, एनके पाल आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...