जहानाबाद, मई 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय सेना के वीरता पर तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष इश्तियाक आज़म एवं कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने किया। तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक तक गया। कारगिल चौक पर उपस्थित लोगो को संभोधित करते हुए नेताओ ने कहा की पगलगाव मे आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष भारतीयों का बदला हमारी सेना ने पाकिस्तान मे घुश कर चुन चुन कर आतंकवादियों को मारा उससे देश का सर ऊं चा हुआ है। हम इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करते है। और इस लडाई मे हम कांग्रेस पार्टी सेना के साथ साथ सरकार के साथ पूर्ण समर्थन के साथ खड़ा है । इस यात्रा मे प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रभारी रामा कश्यप, पूर्व पर्वक्त प्रो. भूष...