चंदौली, मई 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाक के बीच चल रहे भारी तनाव को लेकर देशभर में बुधवार की देर शाम ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की कवायद अभी चल ही रही थी कि सुबह सोकर उठने पर पता चला कि भारतीय सेना ने बीते मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हमला कर दिया। आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने और सेना की दुश्मन देश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से प्रत्येक जिलेवासी का सीना गर्व से चौड़ा है। लोगों में हर्ष और उल्लास दिखा। जिले का हर नागरिक भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए उनके सलामती की दुआ करते नजर आए। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने का समर्थन किया। गीत से जवानों का बढ़ाया हौसला पावन पवित्र धरती हिंदुस्तान को नमन, बाबा को नमन और संविधान को नमन, जीते हैं अमन च...