शामली, मई 8 -- गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले मंे मारे गए निर्दोश पर्यटकों की मौत का बदला भारतीय सेना द्वारा लिए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। जिलेभर के अनेकों स्थानों पर लोगों ने पाकिस्तान को मुंह तोड जबाद दिए जाने की सराहना करते हुए मिष्ठान का वितरण किया और हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोश पर्यटकों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। तभी से पूरे देश मंे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ रोष पनप रहा था और देशवासी आतंवादियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई सेना अध्यक्षों की बैठक और सेना प्रमुखों को पूरी छूट देने के बाद मंगलवार देर रात्रि भारतीय सेना ने पाकिस्तान मे...