शामली, जनवरी 13 -- भारतीय सेना द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शामली जनपद में ऑल इंडिया स्तर की खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजय, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके आर्य मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में वीवी इंटर कॉलेज की वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मेजर नवनीत गिल, सूबेदार इशाक, सूबेदार रविंदर, अमरपाल सिंह तथा योगेंद्र मलिक की अहम भूमिका रही, जिनके कुशल निर्देशन में आयोजन अनुशासित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उ...