गढ़वा, मई 8 -- कांडी, प्रतिनिधि। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर किए गए सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने स्वागत किया है। उक्त बातें अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अभाविप का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति, राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के प्रति अडिग संकल्प और भारतीय सेना की अदम्य वीरता का प्रतीक है। यह अभियान स्पष्ट करता है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्र की गरिमा के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करेगा। सेना ने इस ऑपरेशन के तहत सीमापार आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर उन्हें ध...